NCL CIL Apprentices 2025: Full Notification Details, जल्दी करें यहां से आवेदन

NCL CIL Apprentices 2025: दोस्तों अगर आप आईटीआई डिप्लोमा या ग्रेजुएट पास है तो आपके लिए अप्रेंटिस करने का सुनहरा अवसर है Northern Coalfields Limited (NCL) की तरफ से 1765 अप्रेंटिस की वैकेंसी की नोटिफिकेशन को जारी किया गया है जिसका ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च 2025 से शुरू हो चुका है ।

जितने भी छात्र-छात्राएं या अभ्यर्थी इस अप्रेंटिस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दिए गए डिटेल्स को ध्यानपूर्वक पढ़ने तथा नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें एवं उसके बाद में अगर आप इसके लिए एलिजिबल है तो ऑनलाइन आवेदन जरूर करें, ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है ।

Overview

OrganizationNorthern Coalfields Limited (NCL)
Post NameITI, Graduate & Diploma Apprentice
Total Vacancies1765 Seats
Mode of ApplicationOnline
Selection ProcessMerit-Based
Job LocationAcross India
Official Websitewww.nclcil.in

Important Dates

दोस्तों अगर आप NCL CIL Apprentices 2025 वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसका ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च 2025 से शुरू हो चुका है तथा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2025 निर्धारित किया गया है

EventDate
Application Begin12/03/2025
Last Date for Apply Online18/03/2025
Complete Form Last Date18/03/2025
Merit List Released20-21 March 2025

Application Fee

दोस्तों NCL CIL Apprentices 2025 के लिए सभी Category का कोई भी फीस नहीं लिया जाएगा यानी की इसके लिए अप्लाई करने का कोई फीस नहीं लगेगा चाहे आप जनरल ओबीसी एससी एसटी या किसी भी Category के हैं

CategoryFee
General / OBC / EWS₹0/-
SC / ST / PH₹0/-
Note: No Application Fee for any candidate, only online registration required.

Age Limit (As on 01/03/2025)

दोस्तों Northern Coalfields Limited (NCL) के द्वारा निकाली गई अप्रेंटिस के वैकेंसी के अगर उम्र सीमा की बात करें तो कम से कम 18 वर्ष उम्र होना चाहिए तथा अप्लाई करने के लिए ज्यादा से ज्यादा उम्र 26 वर्ष होना चाहिए, इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ें ।

CriteriaAge
Minimum Age18 Years
Maximum Age26 Years
Age RelaxationAs per NCL Graduate & Diploma Apprentices Rules.

Vacancy Details (Total: 1765 Seats)

दोस्तों NCL CIL Apprentices 2025 वैकेंसी का डीटेल्स ट्रेड वाइस नीचे दिया गया है जिसे आप सभी लोग पढ़कर आसानी से समझ सकते हैं कि ट्रेड के लिए कितनी वैकेंसी दी गई है ।

Apprentices Position / TradeTotal Slots / Seats
ITI Electrician319
ITI Fitter455
ITI Welder124
ITI Turner33
ITI Machinist06
ITI Electrician Auto04
Bachelor of Electrical Engineering73
Bachelor of Mechanical Engineering77
Bachelor of Mining Engineering75
Bachelor of Computer Science & Engineering02
Diploma in Back Office Management, Finance & Accounting40
Diploma in Electrical Engineering136
Diploma in Mechanical Engineering136
Diploma in Mining Engineering125
Diploma in Electronics Engineering02
Diploma in Civil Engineering78
Diploma in Modern Office Management & Secretarial Practices80

How to Apply for NCL CIL Apprentices 2025

दोस्तों NCL CIL Apprentices 2025 में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले फुल नोटिफिकेशन को पढ़ लेना चाहिए तथा उसके बाद अंतिम तिथि के पहले यानी 18 मार्च 2025 के पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा

इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे आपको दिए गए लिंक (Registration) पर क्लिक करके अपनी पूरी डिटेल्स ध्यान पूर्वक सही भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है, जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करेंगे तो नीचे दिए गए इमेज के अनुसार आपके सामने इंटरफेस ओपन होगा जिसमें आपको अपना सही जानकारी ध्यान पूर्वक भरना होगा ।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन करना है, लोगिन करने का लिंक भी नीचे दिया गया है जैसे ही आप उसे लिंक पर क्लिक करेंगे उसके बाद में आपके सामने जैसा इमेज में दिख रहा है उसे तरीके से इंटरफेस ओपन होगा जिसमें आपको अपना ईमेल आईडी तथा पासवर्ड एवं कैप्चा को भरकर Go बटन पर क्लिक करना होगा ।

लोगिन करने के बाद में आगे मांगे के डिटेल्स को ध्यान पूर्वक भरना है उसके बाद आपको फाइनल सबमिट कर देना है, फाइनल सबमिट करने के बाद में आपका जो प्रिंटआउट निकलेगा उसे प्रिंट करके या सेव करके रख लेना है जो कि भविष्य में आपको जरूरत पड़ेगी।

दोस्तों इस तरीके से आप सभी लोग इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई प्रॉब्लम आता है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं तथा लेटेस्ट अपडेट को सबसे पहले अपने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें ।

Important Link

Online ApplyRegistration | Login
Notification LinkClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top