Navy Agniveer Recruitment 2024 : Full Notification Details

studycoach91.in
5 Min Read

Navy Agniveer Recruitment 2024 : नेवी अग्निवीर MR के लिए Notification जारी कर दिया गया है। इसमें 27 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में इस नोटिफिकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी हिंदी में दिया गया है जिसे आप पढ़कर आसानी से समझ सकते हैं। नीचे इंर्पोटेंट लिंक में ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक दिया गया है जहां से इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Information Details
Article Name Navy Agniveer Recruitment 2024
Batch 02/2024
Online Apply Start 13/05/2024
Online Apply Last Date 27/05/2024

 

Important Dates : Navy Agniveer Recruitment 2024

नेवी अग्निवीर में ऑनलाइन आवेदन 13 मई 2024 से शुरू हो गया है, इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई 2024 है।

Event Date
Notification Release May 3rd, 2024
Application Start Date May 13th, 2024
Application Last Date May 27th, 2024

Application Fee : Navy Agniveer Recruitment 2024

नेवी अग्निवीर में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को 550 रुपए तथा एससी एसटी कैंडिडेट को भी 550 रुपए ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा। नेवी अग्निवीर रिक्रूटमेंट 2024 के एप्लीकेशन फीस को ऑनलाइन डेबिटकार्ड / क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं।

Category Application Fee (including GST)
General / OBC / EWS Rs. 550
SC / ST Rs. 550

 

Age Limit : Navy Agniveer Recruitment 2024

नेवी अग्नि वीर में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कम से कम 17.5 साल तथा ज्यादा से ज्यादा 21 वर्ष तक कैंडिडेट इसमें आवेदन कर सकते हैं। उम्र सीमा में छूट इंडियन आर्मी अग्निवीर 02/2024 Batch के नियमानुसार मिलेगा। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

Post Age Limit (as on application closing date) Date of Birth Range (inclusive)
SSR & MR 17.5 years to 21 years November 1, 2003 – April 30, 2007

Qualification Details : Navy Agniveer Recruitment 2024

नेवी अग्निवीर में MR पोस्ट के लिए हाई स्कूल उत्तीर्ण होना चहिए। तथा SSR पोस्ट के लिए इंटरमीडिएट एग्जाम मैथमेटिक्स फिजिक्स तथा केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस में से किसी एक सब्जेक्ट से पास होना चाहिए।

Navy Agniveer Recruitment 2024: Qualification Details
Post Educational Qualification (as on application date)
SSR 10+2 (Intermediate Exam) passed with Mathematics, Physics and one of Chemistry/Biology/Computer Science
MR Class 10 (Matriculation) Passed

 

Important Documents : Navy Agniveer Recruitment 2024

इसमें ऑनलाइन आवेदन करने से पहले यह सभी डाक्यूमेंट्स तैयार करके रखें –

  • शैक्षणिक योग्यता का अंक प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता का सर्टिफिकेट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • NCC Cirtificate (यदि हो तब) इत्यादि।

यह सभी डॉक्यूमेंट आपको तैयार रखना चाहिए, यह डॉक्यूमेंट भर्ती के सभी चरणों में काम आ सकता है।

How to Apply Online Navy Agniveer Recruitment 2024

  • Navy Agniveer Recruitment 2024 मैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले Official वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।
  • होम पेज पर जाने के बाद CLICK HERE TO APPLY FOR AGNIVEER – 02/2024 BATCH के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने इसके दिशा निर्देश खुल जाएगा जिसे ध्यान से पूरा पढ़ें।
  • उसके बाद नीचे Click Here For New Registration के लिंक पर क्लिक करें तथा जरूरी इनफॉरमेशन को ध्यान पूर्वक भरें, तथा सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद में आपके लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड मिल जाएगा जिसे आप सेव करके रखें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद में अपनी लॉगिन डिटेल्स को डालकर लॉगिन करें तथा जरूरी इनफॉरमेशन को फिल करके सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद में एप्लीकेशन फीस पेमेंट करें तथा फाइनल प्रिंटआउट को सेव करके रखें भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए।

इस प्रकार से  आप नेवी अग्नि वीर में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Online Apply Click Here
Download Notification SSR Notification| MR Notification
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Official Website Click Here

 

Share this Article
Leave a comment
adbanner