SSC Stenographer Grade C & D Recruitment 2025: ऑनलाइन आवेदन शुरू, कुल 261 पदों पर वैकेंसी

Vinay Kumar
4 Min Read

SSC Stenographer Grade C & D Recruitment 2025: Staff Selection Commission (SSC) ने Stenographer Grade C और Grade D परीक्षा 2025 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती 10+2 पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जिसमें कुल 261 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 6 जून 2025 से 26 जून 2025 तक SSC की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप से जरूर जुड़ें।

Overview

OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Exam NameSSC Stenographer Grade C & D Examination 2025
Post NameStenographer Grade C & Grade D
Total Vacancies261
Qualification Required10+2 (Intermediate)
Application ModeOnline
Official Websitessc.gov.in

Important Dates

EventDate
Application Start06 June 2025
Last Date to Apply26 June 2025 (रात 11:00 बजे तक)
Last Date for Fee Payment27 June 2025
Correction Window01-02 July 2025
CBT Exam Date06-11 August 2025
Skill Test DateAs per schedule

Application Fee

CategoryFee
General / OBC / EWS₹100
SC / ST / All Female₹0 (Exempted)
Correction Fee (First Time)₹200
Correction Fee (Second Time)₹500
Payment ModeDebit Card, Credit Card, Net Banking, SBI E-Challan

Age Limit (As on 01/08/2025)

PostAge Limit
Grade D18 से 27 वर्ष
Grade C18 से 30 वर्ष
Age RelaxationSSC के नियमों के अनुसार अतिरिक्त छूट लागू होगी

Vacancy & Eligibility Details (Total: 261 Posts)

Post NameGradeQualification
StenographerGrade C10+2 Intermediate Exam पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से
StenographerGrade D10+2 Intermediate Exam पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से

Transcription Time (Skill Test Details)

GradeLanguageTime
Grade DEnglish50 मिनट
Grade DHindi65 मिनट
Grade CEnglish40 मिनट
Grade CHindi55 मिनट

How to Apply for SSC Stenographer 2025

SSC ने अपनी नई वेबसाइट (ssc.gov.in) पर One Time Registration (OTR) अनिवार्य कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक OTR नहीं किया है, वे पहले उसे पूरा करें, तभी आवेदन कर पाएंगे।

SSC ने इस बार आवेदन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है – अब फोटो लाइव खींचकर ही अपलोड किया जाएगा। यह फोटो Webcam या MySSC App के ज़रिए लिया जाएगा। फोटो में चेहरा सीधा और बैकग्राउंड हल्का या सफेद होना चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और सभी ज़रूरी दस्तावेज़ जैसे – ID Proof, Address Proof, Qualification प्रमाण पत्र, फोटो, सिग्नेचर आदि तैयार रखें।

फॉर्म सबमिट करने से पहले प्रीव्यू जरूर देखें और सभी कॉलम की जांच करें। फीस भुगतान के बिना फॉर्म अधूरा माना जाएगा। फॉर्म पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Online ApplyClick Here
Official NotificationClick Here
Home PageClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official WebsiteClick Here
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *